Breaking News

रामलला की मूर्ती नृत्य मंडप में पहुंची, 22 जनवरी से पहले अयोध्या में हाईअलर्ट

राष्ट्रीय            Jan 18, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सैकड़ों साल की प्रतीक्षा के बाद अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण कार्य कुछ साल पहले शुरू हुआ था. अब प्रभु श्रीराम के मंदिर ने आकार ले लिया है.

रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित कर दी गई है. 4 घंटे तक चली पूजा के बाद भगवान श्री राम की मूर्ति नृत्य मंडप में पहुंची. 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्‍ठा के धार्मिक विधान को पूरा किया जाएगा.

शुक्रवार को प्रातः 9 बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.

प्राण प्रतिष्‍ठा के पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. 22 जनवरी को देशभर में दीवाली मनाने की भी योजना है. गौरतलब है कि अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा में ड्रोन की भी तैनाती की जाएगी. इसके अलावा राज्‍य पुलिस के साथ ही बड़ी तादाद में अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में महत्वपूर्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू हो गया है. यह 21 जनवरी तक जारी रहेगा. राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (राम मंदिर ट्रस्ट) को इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजनेताओं, उद्योगपतियों, संतों और मशहूर हस्तियों सहित 7,000 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त विभिन्न देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों के भी अभिषेक समारोह में भाग लेने की उम्मीद है.

6 जिलों के लिए हेलीकॉप्‍टर सेवा

राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा. इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी. इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है. इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी. हेलीकॉाप्‍टर सेवा शुरू होने से राम भक्‍त कम समय में अयोध्‍या पहुंच कर पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपने आराध्‍य का दर्शन कर सकेंगे.

हाई अलर्ट

अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा और गणतंत्र दिवस को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. कई जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित किया है, ताकि अराजक तत्‍वों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई समय रहते की जा सके. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है. इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए यूपी पुलिस चौकन्‍नी हो गई है.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments