अधीनम के संतों ने पीएम मोदी को सौंपा सेंगोल

राष्ट्रीय            May 27, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने चेन्नई से आए अधीनम से अपने आवास में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया है। संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा।  

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधीनम चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली आए हैं। गौरतलब है कि नए संसद भवन में स्पीकर के आसन के पास इस संगोल को रखा जाएगा।

पीएम मोदी को सेंगोल सौंपने के दौरान मंत्रोच्चार किया गया. पीएम आवास से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अधीनम पीएम मोदी को शॉल उड़ाकर सम्मानित कर रहे हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने भी महंत अधीनम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं, पांच फीट लंबे चांदी से बना ।

इसमें सोने की परत चढ़ाई गई है. इस सेंगोल को स्थापित करने से पहले पवित्र जल से शुद्ध किया जाएगा।

सेंगोल को मंत्रोच्चार के साथ लोकसभा के अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में रखे पोडियम पर रखा जाएगा. सेंगोल पर पारंपरिक कलाकृति बनाई हुई है।

इसके सिर पर शिवजी के वाहन नंदी विराजमान हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया था कि 14 अगस्त 1947 को 10:45 बजे के करीब जवाहरलाल नेहरू ने तमिलनाडु की जनता से इस सेंगोल को स्वीकार किया था।

इसे इलाहबाद के एक म्यूजियम में रखा गया था. सेंगोल का संबंध चोल वंश से भी है। चोल वंश में सेंगोल को अधिकार और शक्ति का प्रतीक माना जाता था।

28 मई 2023 को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

पीएम ने नए परिसर का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'कई लोग #MyParliamentMyPride पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments