Breaking News

डॉक्टर्स से बैठक में बोलीं, लाईव स्ट्रीमिंग करवाकर मेरी बेइज्जती न करवाएं

राष्ट्रीय            Sep 14, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों अपनी मांगों को लेकर सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

डॉक्टर बैठक की वीडियो ग्राफी और लाइव स्ट्रीमिंग करवाने की मांग कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से बातचीत की और उन्हें समझाया। ममता ने डॉक्टरों से कहा, आप इस तरह मेरा अपमान नहीं कर सकते,  हम बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे, लेकिन SC से मंजूरी के बाद ही हम आपको वो उपलब्ध कराएंगे।

मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिकित्सकों से कहा, आरजी कर गतिरोध खत्म होने के लिए कई दिनों से बैठक का इंतजार कर रही हूं। उन्होंने कहा, आरजी कर मुद्दा अदालत के समक्ष है, हम लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति नहीं दे सकते। ममता ने आगे कहा, बैठक की वीडियो-रिकॉर्डिंग करेंगे, सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद इसे आपको प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे जूनियर डॉक्टरों में से एक डॉ अर्नब मुखर्जी कहते हैं, 'हमने इस बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने कहा कि लाइव स्ट्रीमिंग संभव नहीं है।

 हमने मुख्य सचिव से कहा कि हम लाइव स्ट्रीमिंग चाहते हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। हमने यह भी कहा कि कृपया हमारे वीडियोग्राफर पर विचार करें ताकि वह बैठक को रिकॉर्ड कर सके और उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा कारणों से है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments