Breaking News

शिवराज सिंह का ब़ढ़ा कद, नीति आयोग में बने पदेन सदस्य

राष्ट्रीय            Jul 17, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली में एक बार फिर कद बढ़ा है।

केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है। आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आयोग का पदेन सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

आयोग के पदेन सदस्यों में श्री चौहान के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

 प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष जबकि सुमन के बेरी उपाध्यक्ष हैं। पूर्णकालिक सदस्य वी के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद, डॉ. वी के पॉल और अरविंद विरमानी हैं।

नीति आयोग का गठन

दरअसल मंगलवार 16 जुलाई को केन्द्र की मोदी सरकार ने नए नीति आयोग का गठन किया है। नए नीति आयोग में शिवराज सिंह चौहान को पदेन सदस्य बनाया गया है।

इसके अलावा नीति आयोग में 11 विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। जिनमें भाजपा सेनितिन गडकरी और जेपी नड्डा तो वहीं एनडीए के एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांजी, लल्लन सिंह, राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, जुअल ओरम, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान और राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।

क्या होता है नीति आयोग ?

नीति आयोग का गठन साल 2015 में हुआ था। नीति आयोग एक प्रकार से केंद्र सरकार का थिंक टैंक होता है। जो सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों नीतियों के बारे में ना केवल जानकारी प्रदान करता है बल्कि इसे मूर्त रूप लागू करने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मदद भी करता है।

नीति आयोग केंद्र राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों को भी समय-समय पर सलाह देता है। नीति आयोग की अध्यक्षता हमेशा प्रधानमंत्री करते हैं।


Tags:

former-chief-minister-shivraj-singh-chouhan become-member-of-niti-ayog

इस खबर को शेयर करें


Comments