मल्हार मीडिया ब्यूरो।
स्वाति मालीवाल प्रकरण को लेकर बिभव कुमार ने शनिवार 18 को मई पुलिस को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया कि उनकी शिकायत का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिकायत में कहा कि 13 मई 2024 को सुबह करीब 8:40 बजे मालीवाल मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचीं और अंदर जाने की अनुमति मांगी।
मालीवाल ने खुद को राज्यसभा सांसद बताते हुए कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से मिलने की अपॉइंटमेंट है, लेकिन पुष्टि करने पर पता चला कि कोई अपॉइंटमेंट नहीं है। उन्होंने जबरदस्ती प्रवेश किया। इसके बाद सीएम कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठने के लिए कहा, जो सीएम हाउस परिसर में है। इस पर उन्होंने स्टाफ को अपशब्द कहे।
मालीवाल ने कहा कि उन्हें वेटिंग एरिया में रहने दें और जाकर उनकी अपॉइंटमेंट देखें।
मालीवाल के हंगामे की जानकारी उन्हें मिली तो वे सुबह 9:20 बजे सीएम आवास पहुंचे। करीब 9:24 बजे उन्होंने मुख्य भवन में सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया।
सुबह 9:25 बजे सुरक्षा अधिकारी अंदर आ गए और मालीवाल को बाहर जाने के लिए कहा, क्योंकि वे बिना अपॉइंटमेंट के जबरदस्ती अंदर घुसी थीं। इसके बाद सुबह 9:35 बजे स्वाति बाहर चली गईं।
Comments