दिल्ली पुलिस ने राहुल को नोटिस भेजकर रेप पीडि़ताओं की जानकारी मांगी

राष्ट्रीय            Mar 19, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक नोटिस भेजकर रेप पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांगी। इसके बाद उन्होंने ये जानकारी पुलिस को दी।

अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर का बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार (19 मार्च) को दिल्ली पुलिस से सवाल किया है।

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार शशि थरूर ने पूछा है कि राहुल गांधी से पूछताछ के बाद क्या उन्हें कार्रवाई योग्य जानकारी मिलने की उम्मीद है, जबकि राहुल गांधी ये स्पष्ट किया है कि महिलाओं ने उनसे अपनी गवाही सार्वजनिक नहीं करने या पुलिस को शामिल नहीं करने का अनुरोध किया है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से उस जानकारी को लेकर पूछताछ की है जिसके लिए राहुल गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दो महिलाएं उनके पास आई और कहा कि उनके साथ गैंगरेप हुआ।

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. वहीं, राहुल गांधी ने शाम 4 बजे दिल्ली पुलिस को भेजे अपने जवाब के बाद इसे अभूतपूर्व बताया था।

राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर 4 पन्नों का जवाब भेजा और पूछा कि क्या इस कार्रवाई का अडानी मुद्दे पर संसद के अंदर और बाहर उनके रुख से कोई लेना-देना है।

उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के अभियान कभी इस तरह की जांच या पूछताछ के अधीन रहे हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस की अचानक कार्रवाई की जल्दबाजी पर भी सवाल उठाया।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक प्रश्नावली भेजी थी और उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत को लेकर संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी देने को कहा था।

पुलिस के मुताबिक, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर फेज के दौरान बयान दिया था कि मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस नेता से इन पीड़ितों का विवरण देने को कहा था, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments