Breaking News

योगी सरकार ने 41 अधिकारियों का किया तबादले,देखें सूची

राष्ट्रीय            Apr 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तरप्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार ने 41 अधिकारियों के तबादले किए। मंगलवार (18 अप्रैल) को जिन लोगों के तबादले की खबर आई उसमें आईएस (Indian Administrative Services) और पीसीएस (Provincial Civil Services) के अधिकारी शामिल हैं। इसमें राजीव रौतेला को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है। प्रभात कुमार को मेरठ का कमिश्नर बनाया गया है। उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। अनिल गर्ग को लखनऊ का मंडलायुक्त बनाया गया है। पीवी जगमोहन बरेली के कमिश्नर बनाए गए हैं।

इससे पहले भी योगी आदित्य नाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था। तब सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उसमें अखिलेश यादव और उनकी सरकार के पसंदीदा आईएएस अफसरों को किनारे कर दिया गया था। तब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया था। सीनियर आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद को नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया। उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रमा रमण का भी तबादला हो चुका है उन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

देखें सूची


Tags:

maharana-prataps-birth-anniversary bhopal george-michael union-jal-shakti-minister-gajendra-singh-shekhawat

इस खबर को शेयर करें


Comments