मल्हार मीडिया।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर भारतीय पैनोरमा की आरंभिक फीचर फिल्म होगी
लद्दाखी भाषा की फिल्म 'घर जैसा कुछ' गैर-फीचर फिल्म संवर्ग की आरंभिक प्रस्तुति होगी
55वें आईएफएफआई में 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी
55 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के प्रमुख खंड भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन की घोषणा की गई है। मुख्यधारा सिनेमा की 5 फिल्मों समेत 25 फीचर फिल्मों को 384 समकालीन भारतीय फीचर फिल्मों में से चुना गया है। भारतीय पैनोरमा 2024 की आरंभिक फिल्म के लिए जूरी श्री रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित " स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी) " का चयन किया है ।
इसके अलावा भारतीय पैनोरमा में 262 फिल्मों में चयनित 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। गैर-फीचर फिल्में उभरते और स्थापित फिल्म निर्माताओं की समकालीन भारतीय मूल्यों की परख, मनोरंजन और उन्हें दर्शाने की करने की क्षमता का उदाहरण है। गैर-फीचर संवर्ग में आरंभिक फिल्म के लिए फिल्म निर्णायक समिति की पसंद श्री हर्ष सांगानी द्वारा निर्देशित 'घर जैसा कुछ (लद्दाखी)' है।
फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व प्रख्यात फिल्म निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है। इसके निर्णायक समिति में बारह सदस्य शामिल हैं, जो व्यक्तिगत तौर विभिन्न प्रशंसित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं और फिल्मों से जुड़े पेशेवर हस्ती हैं। वे सामूहिक रूप से विविधतापूर्ण भारतीय फिल्म बिरादरी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्म के जूरी के सदस्य हैं:
श्री मनोज जोशी, अभिनेता
सुश्री सुस्मिता मुखर्जी, अभिनेत्री
श्री. हिमांशु शेखर खटुआ, फिल्म निर्देशक
श्री. ओइनम गौतम सिंह, फिल्म निर्देशक
श्री. आशू त्रिखा, फिल्म निर्देशक
श्री. एस.एम. पाटिल, फिल्म निर्देशक एवं लेखक
श्री. नीलाभ कौल, छायाकार और फिल्म निर्देशक
श्री. सुशांत मिश्रा, फिल्म निर्देशक
श्री अरुण कुमार बोस, प्रसाद इंस्टीट्यूट के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं साउंड इंजीनियर
सुश्री रत्नोत्तमा सेनगुप्ता, लेखिका एवं संपादक
श्री. समीर हंचेटे, फिल्म निर्देशक
सुश्री प्रिया कृष्णास्वामी, फिल्म निर्देशक
भारतीय पैनोरमा 2024 के लिए चयनित 25 फीचर फिल्में हैं:
Comments