कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में 416 वोट अमान्य, बैलेट पेपर पर राहुल गांधी का नाम लिख आए वोटर

राजनीति            Oct 18, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोट पाकर जीत हासिल कर ली है, वहीं उनके मुकाबले उतरे शशि थरूर को 1072 वोट ही मिले।

इसके अलावा 416 वोट अमान्य करार दिए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री भी चुटकी लेते हुए बताते दिखे कि कुछ बैलेट पेपर्स पर राहुल गांधी का ही नाम लिख आए।

उन्होंने कहा कि जिन वोटों को अमान्य करार दिया गया है, उनमें खामिया थीं। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इन पर किसी ने नाम लिख दिया था या साइन कर दिया था। कुछ लोग तो राहुल गांधी ही लिखकर चले आए थे।

बैलेट पेपर में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के नाम लिखे थे। मतदाताओं को अपनी पसंद के उम्मीदवार के आगे सही का चिह्न लगाना था, लेकिन कई लोगों के मन में राहुल गांधी ही बसे रहे।

वह विकल्प न होने के बाद भी राहुल गांधी का नाम ही बैलेट पेपर लिख आए।

सोशल मीडिया पर भी ऐसे कुछ बैलेट पेपर्स की तस्वीर वायरल हो रही थी। इस बीच मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि शशि थरूर और उनके समर्थकों को जवाब दे दिया गया है और वे संतुष्ट हैं। शशि थरूर ने चुनाव में अपनी हार भी स्वीकार कर ली है और मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई भी दी है।

उन्होंने कहा कि सभी बैलेट बॉक्स शशि थरूर समर्थकों से चेक कराए गए थे। यूपी के 6 बैलेट बॉक्स आए थे और उनमें से 2 पर ही आपत्तियां थीं।

ऐसे में यदि उनके सारे वोट थरूर को ही दे दिए जाएं तो भी 400 ही वोट होते हैं।

मिस्त्री ने इस दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हुआ है। सिर्फ दो बैलेट बॉक्सों को लेकर किसी ने कुछ कह दिया तो सिर्फ उसे ही चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भी ऐसे सवालों को लेकर कहा था कि भाजपा से इस बारे में कोई नहीं पूछता।

कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है, जहां चुनाव होते हैं। देश में किसी और पार्टी में चुनाव नहीं होता।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments