मल्हार मीडिया भोपाल।
राजनीति में मुद्दों को जिंदा रखा जाता है ताकि वे समय आने पर बोल सकें और पार्टियों के काम आ सकें। ऐसा ही एक मुद्दा मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में दोबारा जिंदा हो गया है और वह है 1984 के सिख दंगे।
चूंकि कांग्रेस की तरफ से मुख्य नेता के रूप में यहां कमलनाथ फ्रंटफुट पर हैं इसलिए भाजपा ने अब 84 दंगों के मुद्दे को फिर जिंदा कर दिया।
अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता और कमलनाथ आमने-सामने हैं। इसी दौरान 84 के दंगो को लेकर फिर कमलनाथ और भाजपा नेता आमने सामने हैं।
कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा अपने दो नंबर के काम छुपाने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं तो वहीं वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय को यह कहते हुए खुली चुनौती दे दी है बीजेपी मेरे खिलाफ एक भी सबूत लाकर कर बताएं, वीडी शर्मा किसान का बेटा है, सामान्य परिवार से है, आप छिंदवाड़ा गरीब आदिवासियों का हक मारकर पर अरबपति बने है।
शर्मा ने कहा कमलनाथ जी आप बता दो 1984 के दंगों में आप की क्या भूमिका है। आयोग ने आपको सस्पेक्टेड क्यों माना है, नहीं तो यह जवाब देश जानना चाहता है सिख भाई जानना चाहते हैं जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई वह जानना चाहते हैं दीजिये आप जवाब।
वीडी शर्मा ने तुम्हारे मित्र मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह ने मेरे ऊपर आरोप लगाया था, मैंने उस पर मानहानि का केस किया थआप से जवाब देते नहीं बन रहा है। मैं आपको तब तक नहीं छोडूंगा जब तक आप उस आरोप के लिए जेल के सीखचों में नहीं पहुंच जाओगे।
गौरतलब है आज सोमवार 22 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अनूपपुर थे और वहां एक बार फिर उन्होंने भाजपा को जमकर घेरा। पर जमकर हमला किया। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी नेता उनपर 84 के दंगों को लेकर आरोप लगा रहे हैं तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपाई नेताओं पर पलटवार किया। उन्होने कहा कि ‘वीडी शर्मा अपने कारनामे छुपाने के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाने की शुरुआत की है।’
उन्होने कहा कि ‘अब बीजेपी के पास मेरे बारे में कुछ कहने के लिए बचा नहीं है। मेरे 45 साल की राजनीति में किसी ने मुझपर उंगली नहीं उठाई। किसी ने 84 के दंगों पर मुझपर कोई एफआईआर फाइल नहीं की।
उन्होंने कहा भाजपा ने ही एक आयोग बनाया था जिसने मुझे बेकसूर बताया है।’ कमलनाथ ने कहा कि इतने साल तक मुझपर कोई आरोप नहीं लगे लेकिन अब भाजपा नेता अपने दो नंबर के काम छुपाने के लिए मुझपर आरोप लगा रहे हैं।
Comments