दिग्विजय के बाद कमलनाथ ने भी स्वीकारा कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट कमजोर

राजनीति            Apr 20, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान ने सनसनी फैला दी और इस पर उनका बचाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी एक तरह से उनके बयान पर मुहर लगा दी।

दरअसल कल बुधवार 19 अप्रैल को सीहोर में दिग्विजय सिंह ने यह स्वीकार किया था कि कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट कमजोर है।

सीहोर में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमें यह स्वीकार करने में कहीं भी एतराज नहीं है कि हमारी कांग्रेस पार्टी का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है।

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह इस समय हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे हैं। दिग्विजय हार की वजह जानने और रूठे हुए लोगों को मनाने के लिए अब तक विंध्य, बुंदेलखंड और मालवा की तकरीबन 50 से ज्यादा सीटों पर पहुंच चुके हैं। यही वजह है उन्हें कांग्रेस के जमीनी हालात साफ दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा हमको यह स्वीकारने में भी एतराज नहीं है कि हमारा जो प्रबंधन है उसमें पोलिंग के आखरी दिन तक कमी रहती है, वैसी तैयारी हमारी नहीं है।

अभी विधानसभा चुनावों का माहौल बनना शुरू ही हुआ है इससे पहले ही संगठन की कमजोरी को बयां करते इस बयान से भाजपा को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी घेरने का मौका मिल गया।

मप्र के कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कहा दिग्विजय सिंह का यही स्टाइल है, संगठन के मुखिया कमलनाथ है ऐसे में संगठन को कमजोर बताकर वह कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं।

सारंग ने कहा, ‘एक तरफ तो आप कहते हो कि कमलनाथ हमारे सीएम फेस हैं, और दूसरी तरफ आप कह रहे हैं कि कमलनाथ के नेतृत्व में जो संगठन काम कर रहा है वह तार-तार हैं।

यही दिग्विजय सिंह का स्टाइल है वह कमलनाथ को वापस कोलकाता छोड़कर आएंगे।’

गौरतलब है कि कि 15 महीने मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ के पास प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से कांग्रेस को 2023 के चुनाव में जिताने की जिम्मेदारी है।

ऐसे में दिग्विजय सिंह का यह बयान कांग्रेस की जमीनी असलियत दिखाने के साथ-साथ अंदरूनी राजनीति को भी दिखा रहा है।

 

उधर बीना की एक सभा में दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने ये नहीं कहा कि संगठन कमजोर है बल्कि उन्होंने कहा कि हमारा बूथ मैनेजमेंट कमजोर है, क्योंकि हमारा मुकाबला केवल भाजपा से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन से है।

हमारा ‌संगठन मजबूत हो गया और मजबूती की और जा रहा है। हम बूथ लेवल तक अपना संगठन बना रहा हूं क्योंकि मैं मानता हूं कि सबसे भारी बूथ प्रभारी हम उनका मुकाबला करेंगे।‌

 



इस खबर को शेयर करें


Comments