मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के विक्रम रोहित उर्फ विक्की आत्महत्या मामले में सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं, उन्होंने कहा कि प्रहलाद पटेल हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्माननीय हैं।
विक्की रोहित मामले को सीआईडी भोपाल को ट्रांसफर किया गया है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आज गुरूवार 29 जून को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व सांसद प्रतिनिधि पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पर दबाव व जल्दबाजी में कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए सख्त नाराजगी जताई और सीधे तौर पर दमोह पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए दमोह पुलिस की सुरक्षा वापस कर दी थी।
दोपहर में उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि जब तक भाजपा कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिलता है, वे दमोह पुलिस से किसी भी तरह की सेवाएं नहीं लेंगे। उन्होंने बंगले पर तैनात व काफिले के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मियों को वापस भेज दिया था।
गृहमंत्री बोले, मामला CID को ट्रांसफर करने के आदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हमारी पार्टी के वरिष्ट व बड़े सीनियर नेता हैं।
वे हमारे सम्मानीय हैं, जो विषय हमारे संज्ञान में आया है, उसको गंभीरता से लिया गया है। विक्की रोहित मामले को सीआईडी को भोपाल ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके आदेश सुबह ही कर दिए गए हैं। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच होगी, जो गलती पे होगा, जो जिम्मेदार होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा।
Comments