मध्यप्रदेश सरकार के कृषिमंत्री बोले उर्जामंत्री से किसान निपटा देगा

राजनीति            May 11, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में बिजली संकट को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को आईना दिखाया। पटेल ने होशंगाबाद-हरदा जिले में हो रही बिजली कटौती से चार हजार करोड़ की फसल बर्बाद हो जाएगी।

मध्य प्रदेश में बिजली संकट की स्थिति को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को आईना दिखाया है।

पटेल ने अपने होशंगाबाद और हरदा जिले में हो रही बिजली कटौती से चार हजार करोड़ की फसल बर्बाद होने की आशंका जताई है। ऊर्जा मंत्री को कृषि मंत्री ने कहा कि बिजली कटौती खत्म कर किसान को 10 घंटे बिजली दिलाओ नहीं तो वो हमें निपटा देगा।

एकतरफ सरकार दावा कर रही है बिजली का संकट नहीं है मगर उसके कृषि मंत्री कमल पटेल अपने चुनाव क्षेत्र हरदा के साथ पड़ोसी जिले में होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में हो रही बिजली कटौती से परेशान हैं।

वे बिजली कंपनी के अफसरों को फोन लगाकर अपने अंदाज में विनती कर चुके हैं लेकिन जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को मोबाइल पर वस्तुस्थिति बताई। उनसे कहा कि किसान को 10 घंटे की बिजली मिलना चाहिए लेकिन लोडशेडिंग के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है।

इससे हरदा-होशंगाबाद के किसान परेशान हैं और उनकी फसल बर्बाद हो जाएगा। किसान निपट जाएगी और फिर वो हमें निपटा देगा।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऊर्जा मंत्री तोमर से चर्चा में कहा कि हरदा-होशंगाबाद जिलें में मूंग की फसल लगी है। बिजली कटौती से 4000 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है। पटेल ने क्षेत्र की जनता की मांग पर तोमर से मांग की थी और इसके पहले उन्होंने बिजली कंपनी के एमडी से भी चर्चा की थी।

मगर एमडी से भी बात के बाद हालत नहीं सुधरे तो पटेल ने तोमर को बिजली सप्लाई व्यवस्था ठीक कराने के लिए मोबाइल से बात की। तोमर ने दोनों जिलों में अघोषित बिजली कटौती की जांच कराने और किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली दिलाने का आश्वासन दिया।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस मामले में कहा है कि कांग्रेस तो पहले से ही कह रही है कि प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। अब मंत्री भी कांग्रेस की बात पर मुहर लगा रहे हैं। सलूजा ने कहा कि बिजली कटौती से किसान से लेकर हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। भाजपा सरकार का निपटना लगभग तय है।

 

Madhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Latest News



इस खबर को शेयर करें


Comments