Breaking News

अरूण यादव ने पीएम के पिता पर दिया विवादित बयान, भड़की भाजपा

राजनीति            Jun 14, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन नेता शब्दों की मर्यादा तोड़ते जा रहे हैं।

इसी बीच, पूर्व केंद्रिय मंत्री व कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिता पर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पीएम मोदी के आगामी भोपाल दौरे को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मोदी जी आ सकते हैं। उनके वरिष्ठ, यदि कोई हो, तो वो भी आ सकते हैं।

नड्डा जी वैसे भी आ रहे हैं। मोदी के पिता भी चाहें तो यहां आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की हवा चल रही है। हम इसे स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।'

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अरुण यादव के इस बयान पर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक लोकप्रियता से कांग्रेसी बौखला गए हैं और आए दिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपनी भाषा की सभी मर्यादा को तोड़ रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments