मल्हार मीडिया ब्यूरो ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कांग्रेस नेता को बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध करना महंगा पड़ गया।
महंगाई के विरोध में कांग्रेस के समाज कल्याण कोऑर्डिनेटर अविनाश गुप्ता अपने के घर के बाहर थाली और ताली बजा रहे थे।
मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया को अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखना अच्छा नहीं लगा और उसके बाद भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता को थप्पड़ जड़ दिया और उनपर डंडे से भी हमला किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल आज पूरे प्रदेश भर में शिवराज सरकार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज किया।
इसी कड़ी में आज ग्वालियर के कुम्हरपुरा क्षेत्र में कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ कॉर्डिनेटर अविनाश गुप्ता अपने घर के बाहर थाली और ताली बजा रहे थे।
जिस जगह वो सरकार का विरोध कर रहे थे उसी जगह पर मौजूद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया के कानों में इसकी आवाज सुनाई दी और उसके बाद वह कांग्रेसी नेता के पास पहुंचे और उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन को बंद करने के लिए कहा।
लेकिन जब कांग्रेसी नेता ने इस विरोध प्रदर्शन को बंद नहीं किया तो बीजेपी के मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और उसके बाद डंडे से मारपीट शुरू कर दी।
इस बात की जानकारी जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और उसके बाद सभी कांग्रेसी नेताओं ने ठाठीपुर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने आवेदन के आधार पर आरोपी और उसके साथ मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments