मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 4 महीने का ही समय शेष बचा है। आए दिन दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं।
इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने पीएम मोदी के पिता को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल पीएम मोदी 27 जून को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
जिसको लेकर कांग्रेस नेता से मीडिया ने सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी जी आ रहे हैं, उनके पिता भी आ जाएं तो भी हमें कोई आपत्ति नहीं है, एमपी में बदलाव की बयार है।'
अरुण यादव के इस पर बयान पर भाजपा ने जवाबी हमला किया। पार्टी ने इसे पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट बताया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, 'पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता से बौखलाए कांग्रेसी आए दिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए भाषाई मर्यादा लांघ रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के पिताजी के लिए इस प्रकार के फूहड़ शब्दों का उपयोग करना. ये अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. मैं इसकी कड़ी प्रतिक्रिया दे सकता हूं.
जिस प्रकार की भाषा का उन्होंने उपयोग किया है... ये केवल मोदीजी का अपमान नहीं देश की 1 सौ 40 करोड़ जनता का अपमान है.
भाजपाध्यक्ष ने आगे कहा अरूण यादव ने जिस प्रकार की ओछी शब्दावली का आपने जो उपयोग किया है, अरूणजी आज मैं कहना चाहता हूं कि आपके स्वर्गीय पिता सुभाष यादवजी भी दुखी होंगे कि मैंने तो ये संस्कार अरूण को नहीं दिए थे।
लेकिन ये देश के, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के स्वर्गीय पिताजी के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना कहां से सीखे.
उन्होंने सवाल किया कि अरूणजी हम तो सुभाष यादवजी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि, हमें मोदीजी ने संस्कार दिए हैं! राजनीति में चाहें पक्ष में हो या विपक्ष में हों, इस प्रकार की शब्दावली का उपयोग क्या ये उचित है?
उन्होंने कहा, इस बार अरुण यादव ने अपनी भाषाई मर्यादा का उल्लंघन कर पीएम मोदी के दिवंगत पिताजी के बारे में टिप्पणी की है।
देश के पीएम और उनके परिवार पर कांग्रेसियों की ये निंदनीय टिप्पणियां गांधी परिवार के इशारों पर हो रही है, इसीलिए गांधी परिवार मौन है।'
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि पीएम मोदी पर कांग्रेस नेताओं की इस तरह की अमर्यादित टिप्पणियां गांधी परिवार के इशारे पर हो रही हैं, शायद इसलिए गांधी परिवार इस पर मौन धारण किए हुए है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'कांग्रेस नेता ये अच्छी तरह समझ लें कि पीएम को लगातार दो बार ऐतिहासिक बहुमत देने वाले देश की जनता इस अपमान का बदला वोट की चोट से जरूर लेगी।
अपनी शर्मनाक टिप्पणी के लिए अरुण यादव समेत कमलनाथ और राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।'
वहीं अरूण यादव की इस टिप्पणी पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने अरूण यादव के वीडियो को ट्वीट कर लिखा, 'कांग्रेस की कुंठित और विकृत मानसिकता फिर उजागर।
कभी पीएम मोदी की श्रद्धेय मां के बारे में, कभी स्वर्गीय पिता के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां। चुनाव में तो कांग्रेस पराजित होगी ही लेकिन संस्कार भी कांग्रेस में बचे नहीं, यह बार-बार सिद्ध हो जाता है।'
Comments