मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की तेजतर्रार विधायक रामबाई ने ऐलान किया है कि वे सागर की रहली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
अभी वे दमोह के पथरिया विधानसभा सीट से विधायक हैं लेकिन अब वे रहली के लोगों के आग्रह पर अगले विधानसभा चुनाव में सीट बदलकर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस की पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी की अभी इस दिशा में कोई तैयारी नजर नहीं आई है।
मगर बहुजन समाज पार्टी से पंद्रहवीं विधानसभा में विधायक रामबाई ने अपने स्तर पर ऐलान कर दिया है। वे दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक हैं लेकिन उन्होंने रहली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर दी है।
रामबाई का कहना है कि रहली के लोग उनसे इसी सीट से चुनाव लडऩे के लिए कह रहे हैं और इसके लिए वे तैयार हैं।
रहली विधानसभा सीट सागर जिले की है और 1985 से इस सीट से भाजपा के लिए गोपाल भार्गव अजेय प्रत्याशी रहे हैं। वे आठ बार यहां से अब तक चुने जा चुके हैं। उनकी सीट से अब तक 2013 में सबसे अंतर 51765 वोटों से जीत हुई है और पिछली विधानसभा में उनकी जीत का अंतर 26888 रहा था।
वहीं, पथरिया से विधायक रामबाई पहली बार की विधायक हैं जिन्हें 2018 में मात्र 2205 वोटों से जीत मिली थी। पथरिया सीट पर सबसे बड़े अंतर की जीत भाजपा की प्रत्याशी की रही है जो 12897 मतों से रही है। इस सीट पर 1977 के बाद से अब तक दो बार प्रत्याशियों को बमुश्किल जीत मिली थी और उनकी जीत का अंतर 1000 के अंदर रहा था।
Comments