पीएम मोदी, अमित शाह की मौजूदगी में भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

राजनीति            Dec 12, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

गुजरात में नई सरकार में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री होंगे। सोमवार को सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद राज्य में कैबिनेट की स्थिति साफ हो गई।

मुख्यमंत्री के अलावा राज्य में कई पुराने और नए चेहरों को मंत्रीपद दिया गया है। इनमें हर्ष सांघवी से लेकर पुरषोत्तम सोलंकी, कुंवरजीत पनसेरिया, कनुभाई देसाई जैसे नाम शामिल रहे।

दूसरी तरफ कैबिनेट में एक महिला विधायक भानुबेन बाबरिया को भी शामिल किया गया है।

शपथग्रहण के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज (12 दिसंबर) गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी।

सीएम के साथ ही 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें से आठ कैबिनेट रैंक के हैं. इनमें 11 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।

हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में BJP ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं. यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में BJP की लगातार सातवीं जीत है।

कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच सीट पर जीत मिली है। पटेल (60) ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके।

उन्हें शनिवार को BJP विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी. पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी।

विधायक परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली।

कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बावरिया ने भी मंत्रिमंडल सदस्य के तौर पर शपथ ली.

BJP विधायक कनू भाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंत सिंह राजपूत ने मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

कैबिनेट स्तर के मंत्री

1 भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री

2 कनुभाई देसाई - पारदी

3 ऋषिकेश पटेल - विसनगर

4 राघवजी पटेल - जामनगर गांव

5 बलवंत सिंह राजपूत - सिद्धपुर

6 कुंवरजी बावलिया - जसदन

7 मुलूभाई बेरा - जामखभालिया

8 कुबेर डिंडोर - संतरामपुर, महीसागर

9 भानुबेन बाबरिया - राजकोट ग्रामीण

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

10 हर्ष संघवी - मजूरा, सूरत

11 जगदीश पांचाल - निकोल, अहमदाबाद

 



इस खबर को शेयर करें


Comments