महंगाई, बेरोजगारी, अडानी मामले में सरकार की चुप्पी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 13 को

राजनीति            Mar 10, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार और अदाणी के मामले में सरकार की चुप्पी के विरुद्ध कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी।

इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे। जवाहर चौक से सभी पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर जाएंगे और ज्ञापन देंगे।

महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जातति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार और अदाणी के मामले में सरकार की चुप्पी के विरुद्ध कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी।

इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे। जवाहर चौक से सभी पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर जाएंगे और ज्ञापन देंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह और मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजभवन का घेराव किया जाएगा।

केंद्र सरकार अदाणी के मामले में जिस तरह से चुप्पी साधे है, वह आश्चर्यजनक है।

आम आदमी के हजारों करोड़ रुपये डूब गए पर किसी को कोई चिंता नहीं है। न तो संसद में कोई उत्तर दिया जा रहा है और न ही किसी अन्य मंच पर कोई बात हो रही है। इसी तरह महंगाई बेलगाम हो चुकी है।

एक हजार 150 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिल रहा है। बेरोजगारी ऐसी है कि प्रदेश में तीस लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कार्यालयों में दर्ज हैं।

किसान उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण परेशान हैं। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार ने ऋण माफी देकर उन्हें राहत देने का काम किया था लेकिन शिवराज सरकार ने उसे भी बंद कर दिया।

अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अत्याचार हो रहा है।

महिला और बच्चियों के साथ अपराध में प्रदेश नंबर एक पर है। इन सभी मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया जाएगा। सभी जिला इकाइयों को लेकर इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रशासन को अनुमति के लिए पत्र भी दे दिया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments