Breaking News

कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की फर्म्स पर जीसटी टीम का छापा

राजनीति            Jun 08, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश छतरपुर में उद्योगपति और कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की फर्म्स पर जीएसटी जबलपुर की संयुक्त टीम ने छापा मारा है।

गेट पर ताला लगाकर मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया गया। अंदर केवल जीएसटी की टीम और विधायक का परिवार मौजूद हैं।

जबपलुर के पाटन कृषि मंडी के पास स्थित बजाज ट्रेडिंग कंपनी में गुरुवार शाम पांच बजे आग लग गई। आग लगने से कंपनी में रखी मशीन और अनाज खाक हो गया।

बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री लखन अग्रवाल की है। सूचना पर पाटन, कटंगी और शहपुरा की फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचे। आग पर काबू पाया। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

जबलपुर में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना वरकडे सुसाइड मामले में रीवा से आरोपी राजन खान को पकड़ लिया गया है। राजन खान का असली नाम अब्दुल मंसूरी है। वह रीवा में रहता है।

दोनों के बीच ब्रेकअप की बात चल रही थी, लेकिन अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन को यह फैसला मंजूर नहीं था। इसके कारण वह संजना को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। अब अब्दुल उर्फ राजन से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल के समय दर्ज केसों को वापस लिया जाएगा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कोविड-19 के समय लॉकडाउन का पालन न करने पर साधारण धाराओं में केस दर्ज किए गए थे। अब इन सभी मामलों को सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments