मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कर्नाटक के तुमकुरु और बेल्लारी जिले में रोड शो कर 2 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मधुगिरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एल. सी. नागराज और बेल्लारी शहर व ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी बी. श्रीरामुलू एवं गली सोमशेखर रेड्डी के समर्थन में सभाएं कर भाजपा को जिताने की अपील की।
सीएम श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हमारी कोई इज्जत नहीं थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, मोदी जी ने दुनिया में देश का मान और सम्मान बढ़ाया है।
सीएम शिवराज ने मधुगिरी विधानसभा में कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो देश को आगे ले जा रहे हैं, जिसने देश की इज्जत और मान-सम्मान बढाया है। उन मोदी जी के बारे में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, कि मोदी जी जहरीले सांप हैं।
उन्होंने कहा मोदी जी भारत की जनता की सांस हैं, जनता का विश्वास हैं लोगो की आस हैं नरेन्द्र मोदी। नरेन्द्र मोदी जी के कारण रूस,यूक्रेन और सूडान में फंसे हमारे बच्चे सुरक्षित बाहर निकल कर आ रहे हैं। क्या कांग्रेस कभी ऐसा काम कर सकती थी....?
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस के लोग केवल जहर उगलते हैं, क्योंकि सत्ता के बाहर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी जी को जहरीला सांप कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहर को पीने वाले नीलकंठ हैं। जहर पीते हैं और देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस का मतलब है तुष्टीकरण, ये धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही हैं। हमने धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म कर दिया। हमने एससी और एसटी का आरक्षण बढाया है, हमने इन सभी को 2% आरक्षण दिया है। सवाल करते हुए कहा कि बताइये, धर्म के आधार पर आरक्षण देना क्या संवैधानिक है। भारतीय जनता पार्टी का साफ कहना है, हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। कांग्रेस और जेडीएस वोट के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण देते हैं । हमने धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म किया। हमने एससी-एसटी, वोक्कालिगा, लिंगायत समुदायों को आरक्षण दिया और समाज के हर वर्ग को न्याय।
कांग्रेस,जेडीएस पर हमलावर होते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आई तो प्रगति लाई, प्रोग्रेस लाई, विकास लाई लेकिन कांग्रेस आई तो पीएफआई। पीएफआई मतलब आतंकवादी संगठन। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पीएफआई पर प्रतिबंध लगाती है और कांग्रेस पीएफआई के कई लोगों पर लगे मुकदमे हटा देती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक वालों कांग्रेस से सावधान रहना।
हमने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री थे तो पीएफआई के कई लोगों को जेलों के बाहर छोड़ दिया था क्योंकि इनके लिए केवल वोट बैंक ही सब कुछ है। उन्होंने कहा कि इसलिए आतंकवाद को समाप्त करने की गारंटी है तो भारतीय जनता पार्टी की है, विकास की गारंटी है तो भारतीय जनता पार्टी की है। सीएम ने कहा कांग्रेस और जेडीएस केवल तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, पीएफआई को मजबूत करने, युवा और किसानों को धोखा देने की गारंटी पूरी कर सकते हैं।
कांग्रेस गारंटी देने की बात कर रही है। इन्होंने मध्यप्रदेश में कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ करने जैसी गारंटी दी थीं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं दिया। इन वारंटियों की गारंटियों से सावधान रहिये। उन्होंने कहा झूठी गारंटी देने वाले राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भी गारंटी देने आए थे, वादा किया था सबका कर्जा माफ कर देंगे। लेकिन सवा साल में कर्जा माफ नहीं किया और गारंटी झूठी निकल गई। मध्यप्रदेश को गारंटी दी थी कि बेरोजगार नौजवान को ₹4 हजार देंगे, एक ढेला नहीं दिया। अब कर्नाटक में भी झूठी गारंटी देने आ गए हैं,महिला को पैसा देंगे, बेरोजगार को पैसा देंगे, यह झूठे लोग हैं याद रखना। यह कभी वादे पूरे नहीं करते। आज कर्नाटक को गारंटी दे रहे हैं। इनकी गारंटी पर विश्वास मत करना। ये जीडीएस और कांग्रेस सिर्फ कर्नाटक के विकास को अवरुद्ध करने की गारंटी दे सकते हैं।
कांग्रेस और जेडीएस दोनों बेचैन हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों सत्ता में नहीं हैं इसलिए बेचैन हैं। इन्हें मोदी जी ने सत्ता से बाहर कर दिया क्योंकि मोदी जी जनता के हित में काम करते हैं। कांग्रेस और जेडीएस के लोग मैदान में मुकाबला कर नहीं सकते इसलिए षड्यंत्र करते हैं, अपमानित कर मोदी जी को गली देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन सत्ता पाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस एक हो गए हैं, ये एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, ये चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। ये लूट भी करते हैं और झूठ भी बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कर्नाटक कांग्रेस का एटीएम बन जाए, कांग्रेस और जेडीएस एक ही सिक्के को दो पहलू हैं। कांग्रेस और जेडीएस की पहचान 3 सी हैं, करप्शन, क्राइम और कमीशन। जेडीएस को मजबूत करना कांग्रेस को मजबूत करना है। कांग्रेस-जेडीएस के दिमाग में जनता की भलाई नहीं है। इन दोनों राजनीतिक दलों को वोट देने का मतलब है भ्रष्टाचार को मजबूत करना। कांग्रेस-जेडीएस की पहचान है पूरे कर्नाटक को लूटो और अपने परिवार की जेब भरो, ये कर्नाटक को एटीएम बनाना चाहते हैं। कांग्रेस-जेडीएस वोट की खातिर कर्नाटक और देश को बेच देंगे। कांग्रेस-जेडीएस मतलब भ्रष्टाचार, वंशवाद और परिवारवाद।
सीएम शिवराज ने सवाल करते हुए कहा कि मैं कुमारस्वामी से पूछता हूं कि जब आप सीएम थे तो मधुगिरी को सिंचाई का पानी मिलने से क्यों रोका। कुमारस्वामी ने यहाँ का पानी दूसरी जगहों पर भेज दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बोम्मई जी के कारण 5600 करोड़ रुपये की ऊपरी भद्रा परियोजना को केंद्रीय परियोजना घोषित कर दिया गया है। इससे इस क्षेत्र के एक- एक खेत को पानी पहुंचाने का काम करेंगे, कर्नाटक के किसान खेतों में सिंचाई कर सकेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी का साथ दें, ताकि कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाया जा सके। कर्नाटक के विकास के लिए, कर्नाटक के खुशहाल भविष्य के लिए, जनता के कल्याण के लिए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए, देश को मजबूत बनाने के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए, भाजपा को जिताइए , कमल का बटन दबाइए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। कर्नाटक के विकास के भागीदार बनें और प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मजबूत करें।
Comments