Breaking News

कमलनाथ की चक्की के जवाब में नरोत्तम बोले मिक्सर का जमाना आ गया है

राजनीति            Jun 20, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पुलिस वालों को दी गई चेतावनी के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

पीसीसी चीफ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ का कल कभी आने वाला नहीं है, जिस कल को लेकर वे पुलिस वालों को चेतावनी दे रहे हैं।

दरअसल, कमलनाथ ने उज्जैन के महिदपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलिस वालों को वर्दी की इज्जत करना सीख लेना चाहिए, नहीं तो कल के बाद परसों भी आएगा।  

उन्होंने सीधा इशारा करते हुए कहा था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो ऐसे कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों की खैर नहीं है, जो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे है।

वहीं कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले भी कई बार मंच से कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी दे चुके हैं।  

उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ बार-बार कल के बाद परसों आने की बात कहते हैं, मगर उनका कल कभी आने वाला नहीं है।  गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ को ऐसी धमकी और चेतावनी देना शोभा नहीं देता है।

 उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ कई बार इस बात को कह चुके हैं कि विधायक दल की बैठक भोपाल के सीएम हाउस में होगी और 15 अगस्त पर वहीं ध्वज लहराएंगे लेकिन सभी बातें गलत साबित हुई।  

कमलनाथ ने मंच से यह भी कहा था कि कर्मचारियों और अधिकारियों को इस बात को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कमलनाथ की चक्की देर से भले ही चलती हो मगर बहुत बारिक पीसती है।

 इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में मिक्सर का जमाना आ गया है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चक्की पर अटके हुए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि भोपाल में एक युवक के गले में पट्टा बांध कर अमानवीय व्यवहार किया गया. इस मामले में कांग्रेस ने चौपाल से लेकर भोपाल तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  

कमलनाथ कहते हैं कि वे हिंदू हैं लेकिन बेवकूफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें यह भी समझ लेना चाहिए कि मध्य प्रदेश का हिंदू भी बेवकूफ नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा।

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कमलनाथ समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस का तो कल भी आएगा लेकिन भाजपा का जो कल होगा वह अंधकारमय होगा।  

सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि जब कमलनाथ की चक्की 2018 में माफियाओं के खिलाफ चल रही थी, उस समय बीजेपी को काफी दर्द हुआ था. इसी वजह से बीजेपी को कमलनाथ की चक्की का डर है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments