संसद में राहुल के बहके बोल पर जयराम रमेश ने टोका बोले वे आपका मजाक बना सकते हैं

राजनीति            Mar 16, 2023


 मल्हार मीडिया भौपाल।

विदेश से लौटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब संसद में पहुंचे तो उनको वहां बोलने का मौका नहीं मिल पाया, जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और भाजपा पर सवाल खड़े कर दिए। लेकिन इस दौरान वह ऐसा बोल गए जिस पर उनके साथ बैठे जयराम रमेश को टोकना पड़ा।

दरअसल, राहुल गांधी जब अपनी बात मीडियाकर्मियों के सामने रख रहे थे तो उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा।

जैसे ही राहुल गांधी ने 'दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं' कहा तो जयराम रमेश ने उनको बीच में टोकते हुए कान में जो कुछ कहा वह माइक में रिकॉर्ड हो गया।

राहुल गांधी ने कहा था कि दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा, इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा इसके बाद मुझे इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे, वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी।

इसके बाद जयराम रमेश ने कहा कि राहुल से कहा कि आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने जयराम रमेश की बात सुनी फिर अपनी बात कही।

वहीं राहुल की जयराम रमेश के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आखिर कितना और कब तक सिखाओगे?

वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि जयराम जी यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि वह इस महान संसद में एक सांसद हैं, जिसकी वह बुरी तरह से उपेक्षा और अवमानना करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कल मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। आज मेरे पहुंचने के एक मिनट के अंदर ही सदन स्थगित हो गया था।

कुछ दिन पहले सदन में जो मैंने भाषण दिया। अदाणी को लेकर जो सवाल उठाए गए उसे हटा दिया गया। पूरे भाषण को ही हटा दिया गया। सरकार हंगामा कर के मामले से ध्यान हटाना चाहती है।

राहुल ने कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने हंगामे का नेतृत्व किया। यह सब मेरे सवालों के जवाब देने से बचने के लिए किया जा रहा है। मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है।

 इसलिए पहले मैं संसद में जवाब दूंगा, उसके बाद ही आपसे रूबरू होऊंगा और विस्तार से बात करूंगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments