मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर हुई गड़बड़ी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि यदि उनकी सरकार आई तो प्रतियोगी परीक्षाओं को निशुल्क किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर उम्मीदवारों को राशि लौटाने की मांग भी उठाई है. दूसरी तरफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चयनित उम्मीदवारों को कांग्रेस नेताओं के घर धरना देने की सलाह दी है.
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 30 परीक्षाओं में अभी तक गड़बड़ियां पाई गई है. पहले व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) का घोटाला सामने आया था. अब कर्मचारी चयन मंडल में घोटाले सामने आ रहे हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने यह घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नैतिकता के आधार पर पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करते हुए इस भर्ती को एक बार फिर से निष्पक्ष रुप से संपन्न कराना चाहिए. इसके अलावा भर्ती परीक्षा के लिए ली गई बेरोजगारों से राशि वापस लौट आई जाना चाहिए.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि इस गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश या फिर सीबीआई से कराई जाना चाहिए, ताकि दोषी बेनकाब हो सके.
कांग्रेस लगातार बीजेपी विधायक के कॉलेज में हुई परीक्षा में चयनित उम्मीदवार टॉप 10 की सूची में शामिल होने पर सवाल खड़े कर रही है.
जीतू पटवारी ने इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और युवा कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन करने और इस घोटाले को घर-घर तक पहुंचाने की बात भी कही है.
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भर्ती पर रोक लगा दी है. इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. उम्मीदवारों ने यह भी कहा कि इंदौर और बड़े शहरों में कुछ कोचिंग संचालक चाहते हैं कि भर्ती निरस्त हो जाए ताकि उन्हें एक बार फिर 10-10 लाख रुपए का पढ़ाई का पैकेज मिल सके.
इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस यह आरोप लगा रही है कि वे योग्य नहीं बल्कि 10 से 15 लाख रुपए देकर पटवारी परीक्षा पास की हैं. गृह मंत्री ने चयनित उम्मीदवारों से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बंगले पर धरना देने की सलाह भी दे दी.
Comments