मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर आए पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पटवारी ने सिंधिया और खुद के बीच अंतर बताते हुए सिंधिया को पीठ दिखाने वाला और खुद को सीना आगे कर काम करने वाला बताया है.
पटवारी ने CM शिवराज और सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही कॉंग्रेस को एक बार फिर सत्ता हासिल कराने में ग्वालियर चंबल अंचल की महत्वपूर्ण भूमिका होने का दावा किया है.
ग्वालियर में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला. पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और झूठ एक-दूसरे के पर्याय हैं. बीजेपी और झूठ, झूठ और शिवराज, झूठ और श्रीमंत सब को मिलाकर एक ऐसा कुनबा बना है, जिसने किसान कर्मचारी को छला है.
इस कुनबे ने प्रदेश को कर्जदार बनाया है. यह वही कुनबा है जिसने देश में लोकतंत्र की हत्या कर मध्य प्रदेश का माथा कलंकित किया है. आज किसान पीड़ित है दुखी है ओलावृष्टि हो रही है, शिवराज जी दौरा कर कह रहे हैं और किसानों से कह रहे है कि घबराना नहीं मैं हूं ना, यह 2 साल पहले भी शिवराज जी बोल चुके हैं, लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा उनके खातों में नहीं मिल सका है.
जब जीतू पटवारी से सवाल किया गया कि क्या आज काँग्रेस में उनकी हालात सिंधिया जैसी हो रही है, क्या वह भी सिंधिया की तरह कदम उठा सकते है.
इस सवाल पर जबाब देते हुए पटवारी ने उनमें और सिंधिया के बीच बड़ा अंतर बताते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने पीठ दिखाई है और जीतू पटवारी सीना आगे कर अपनी बात करता है.
इसलिए दोनो लोगों के बीच कंपेयर नहीं किया जा सकता है.
जो सिंधिया ने किया वह कभी ऐसा नहीं करेंगे. राजनीति प्रतियोगिता का क्षेत्र है. कमलनाथ जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. पार्टी ने जितनी जिम्मेदारी मुझे दी है, वह हर किसी के नसीब में नहीं मिलती हैं. कांग्रेस पार्टी कमलनाथ जी के नेतृत्व में एकजुट होकर काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ इस बार सरकार बनाने जा रही है.
Comments