मल्हार मीडिया ब्यूरो।
कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है।
पहले विदिशा से भोपाल की दूरी कभी 3 घंटे में पूरा हुआ करती थी, वह अब आधे से भी कम समय में पूरी हो रही है, यह सब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास की श्रेणी मैं ही आता है।
सरकार लगातार विकास के काम कर रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज विदिशा जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच से भारतीयों को निकालने पर विजयवर्गीय ने कहा कि सभी छात्रों को वहां फंसे लोगों को वापस लाया जा रहा है।
इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जैन मुनि द्वारा की गई भविष्यवाणी पर भी बयान दिया।
दरअसल, विदिशा दौरे के दौरान जब कैलाश विजयवर्गीय से पत्रकारों ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जैन मुनि द्वारा की गई मुख्यमंत्री बनने वाली भविष्यवाणी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''इस तरह की मनगढ़ंत बातें मीडिया में ही चलती हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। वहीं बीजेपी में गुटबाजी की बात को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी जैसा कुछ नहीं है।
Comments