मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। देवास की खातेगांव विधानसभा में आज मंगलवार 18 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे।
खातेगांव में उन्होंने जनसंवाद किया इसमें खातेगांव के कई मुद्दों पर बातचीत की।
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के विषय में कहा कि हमारा सर्वे चल रहा है। जनता के सबसे करीब रहने वाले और पूर्व में अपने क्षेत्र से चुनाव जीतने और जिताने वालों को मौका दिया जाएगा।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन पर कहा कि कोई नेता या कमलनाथ सीट तय नहीं करेंगे।
हमारे सर्वे चल रहे हैं, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी हैं। हमारे प्रभारी वह सब संगठन के लोगों से बात कर रहे हैं। उनका इनपुट आएगा उस आधार पर सीट तय होगी।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए नर्मदा मैया की जय के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने नेमावर में हुई 5 लोगों की निर्मम हत्या की घटना को भी याद किया।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा सवा 3 लाख करोड़ कर्ज लिया, किसके लिए लिया। कर्ज का क्या कर रहे हैं, बड़े-बड़े ठेके दिए ।
जनता के नाम का कर्ज लिया यह सच्चाई जनता को पहचाननी होगी. इसके अलावा उन्होंने खातेगांव को जिला बनाने की बात कही।
साथ ही कांग्रेस की सरकार आने पर वादे किए। उन्होंने कहा गैस सिलेंडर कितने में चाहिए 500 रुपए में, बहनों के लिए योजना में 1500 रुपए दिया जाएगा।
उनहोंने कहा कि 25 साल से क्षेत्र में भाजपा चुनाव जीत रही है। गिने-चुने ऐसे क्षेत्र होंगे, जहां पर इतने लंबे समय से एक ही पार्टी का कब्जा रहा है, हमारे जो नौजवान आज यहां उपस्थित हैं इन्होंने सिर्फ भाजपा का विधायक देखा है।
25 साल से लगातार जीतने वाले विधायक से मैं पूछना चाहता हूं कि आज खातेगांव प्रदेश के पिछड़े हुए विधानसभा में क्यों शुमार है?
यहां के 128 से ज्यादा गांव ऐसे हैं जहां आज तक पानी नहीं पहुंचा है। 25 साल तक जिस जनता ने आपको पुरस्कार दिया, आपने बदले में उन्हें एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र दिया जो शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बुरी तरह पिछड़ गया है।
Comments