मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन के अग्निकांड को लेकर सियासत गरमा गई है।
जहां सोमवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार को निशाने पर लिया था, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतपुड़ा में आग लगने को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है।
कमलनाथ ने कहा कि सवाल ये है कि ये आग खुद लगी थी या लगाई गई थी।
मीडिया से बातचीत के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, "ये एक और भ्रष्टाचार का उदहारण है।
सवाल ये है कि आग लगी है या लगाई गई है, उसका क्या लक्ष्य था?
ये एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है, इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए, इनकी कोई तैयारी नहीं हैं. इनकी तैयारी सिर्फ पैसा बनाने की है।
आग लगने की इस घटना में बड़ी मात्रा में दस्तावेजों के जलने की बात सामने आ रही है और सवाल भी उठ रहे हैं जिसका जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा कि जो दस्तावेज जले हैं उनका विवरण डिजिटल रूप में उपलब्ध है, हां कुछ ज्यादा मेहनत करनी होगी।
जहां तक केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की बात है उनका डाटा यहां से लेकर दिल्ली तक उपलब्ध होता है. कांग्रेस द्वारा लगाए जाए आ रहे आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस आपदा के समय सहायता के लिए तो होती नहीं है बल्कि अवसर तलाशने की कोशिश में लगी रहती है।
वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा भवन अग्निकांड की जांच करने पहुंचा दल आ गया है।
एसीएस राजेश राजौरा ने बताया कि विशेषज्ञ अपना काम कर रहे हैं तथ्य सामने आएंगे और बयानों के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. हम लोग पूरी तफ्तीश करेंगे, 3 दिन बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग लगातार घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स की टीम अपना काम कर रही है।
फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर जांच कर रही है. मौके से जो सैंपल मिले हैं उन्हें कलेक्ट किया जा रहा है।
Comments