Breaking News

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मीडिया विभाग को किया भंग, जीतू पटवारी हुए पदमुक्त

राजनीति            May 25, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज गुरूवार को मीडिया विभाग को भंग कर दिया गया है।

बुधवार को मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पद को छोड़ने की इच्छा जताई थी और दूसरे साथी को मौका देने के लिए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से आग्रह किया था।

इसके 24 घंटे के भीतर ही कमलनाथ ने पूरे मीडिया विभाग को ही भंग कर दिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं की टीम को संभालने वाले मीडिया विभाग को कमलनाथ के निर्देश पर संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने आज भंग करने के आदेश जारी किए।

शेखर ने जीतू पटवारी को पदमुक्त करने का आदेश भी जारी किया है जिसमें उनके द्वारा अध्यक्ष पद पर रहते किए गए कामों की सराहना की है।

पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग अध्यक्ष में से मीडिया विभाग के दायित्व से मुक्त होने की इच्छा जताई थी। उन्होंने ट्विटर पर इसका इजहार किया था।

साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से दूसरे साथी को यह दायित्व सौंपने का आग्रह किया था।

पटवारी के इस संदेश के 24 घंटे के भीतर ही संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने उन्हें मीडिया विभाग अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त करते हुए मीडिया विभाग को भंग कर दिया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments