विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता, 18 पार्टियों के साथ हुई बैठक

राजनीति            Jun 15, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी पूरे दम-खम के साथ विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुईं हैं।

बुधवार को 18 विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ दिल्ली में एक बैठक भी हुई।

इस बैठक में एक चीज जो पहली बार देखने को मिली वो थी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति।

विपक्षी दलों के नेताओं की इस बैठक में पहली अभिषेक बनर्जी पहली बार नजर आए। ममता बनर्जी के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी भी बैठक में उपस्थित रहे।

उनकी उपस्थिति कई मायनों में अहम मानी जा रहा है। जिसमें एक तो यह कि बंगाल में ममता के बाद मुख्यमंत्री के लिए अभिषेक को ही दावेदार माना जाता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को पिछले साल जून में विधानसभा चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में प्रमोशन दिया था।

बंगाल चुनाव में 292 सीटों में से 213 सीटें जीतने में अहम भूमिका निभाने का श्रेय भी अभिषेक बनर्जी को दिया गया।

अभिषेक बनर्जी टीएमसी का राज्य से बाहर भी विस्तार करने को कोशिश में लगे हुए हैं। त्रिपुरा में पार्टी के विस्तार के लिए उन्होंने पूरा दम लगा दिया है।

त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई विपक्षी दलों की बैठक में उनकी मौजूदगी पहली बार रही। पहली बार वो राष्ट्रीय स्तर की विपक्षी बैठक में शामिल हुए।

ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कुल 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।

बीजू जनता दल, आम आदमी पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति जैसी पार्टियां इस बैठक से दूर रहीं। टीआरएस ने विपक्ष की बैठक से दूर रहने के अपने फैसले को कांग्रेस को दिए गए निमंत्रण से जोड़ा।

विपक्ष की बैठक में अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी ऐसे समय में आई है जब प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीन दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की है।

कथित कोयला घोटाले के एक मामले में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी की भी ईडी जांच कर रही है।

Abhishek BanerjeeNational News In HindiIndia News In Hindi

 



इस खबर को शेयर करें


Comments