मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश भाजपा की घोषणापत्र समिति की बैठक आज मंगलवार 1 अगस्त को संपन्न हुई।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज घोषणापत्र समिति की पहली बैठक संपन्न हुई।
समिति ने घोषणा पत्र बनाने के लिए सारे रोडमैप की तैयारी की है। जनआकांक्षाओं को एकत्रित करते हुए हर व्यक्ति को कैसे हम अपने साथ जोड़ें और उनके जो सुझाव हैं, लोग विकास के बारे में जो विचार करते हैं और प्रदेश के बारे में जो लोग सोचते हैं ऐसे सभी वर्गों को घोषणा-पत्र से जोड़ने का काम करेंगे।
बताया जा रहा है कि जनाकांक्षाओं को टटोलने अब भाजपा पदाधिकारी संभाग के दौरे करेंगे और घोषणापत्र बनाने के लिए जनता की राय और आईडियाज के लिए मंडल स्तर पर पेटियां रखी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था, उसे भारतीय जनता पार्टी ने विकसित मध्यप्रदेश बनाया अब मध्यप्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनेगा इस परिकल्पना पर भारतीय जनता पार्टी की घोषणा-पत्र समिति ने कई प्रकार के बिंदुओं पर विचार किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में घोषणा-पत्र जारी होने की एक पूरी प्रक्रिया होगी उसमें सारी बातें सामने आएगी किस प्रकार से हम जन आकांक्षाओं को घोषणा-पत्र में शामिल करने की एक कार्ययोजना बनाएं और सुझावों का एकत्रीकरण किन-किन माध्यमों से हो सकता है, इसपर भी विस्तृत चर्चा हुई है।
Comments