मल्हार मीडिया भोपाल।
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण रोकने का कानून हटाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार शाम को एक बयान पर जारी कर कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण रोकने का कानून हटा दिया गया है।
आप जिस जिहाद के खिलाफ लड़ते हैं यह उस जिहाद के पक्ष में खड़े हो गए हैं, क्योंकि कांग्रेस की मानसिकता है।
नफरत बांटने का सामान बेच रही है देश में कांग्रेस। कांग्रेस जिहादियों के साथ है, धर्मांतरण करवाने वालों के पक्ष में है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र वादियों से नफरत करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती कुछ और है करते कुछ और है।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेकर अपनी असली सोच को बताया है।
मेरा आरोप है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ भी धर्मांतरण का समर्थन करते हैं और यदि नहीं करते तो कर्नाटक सरकार के निर्णय का विरोध करें।
Comments