Breaking News

सीएम शिवराज के कांग्रेस और कमलनाथ के अंत के बयान पर गरमाई सियासत

राजनीति            Mar 19, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक ही हैं। ऐसे में यहां के दोनों प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश में एक तरफ कांग्रेस है तो एक तरफ भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, जो कि पार्टी का प्रमुख फेस तो बने ही हैं, साथ ही लगातार सक्रिय और विपक्ष की तरफ आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं।

शनिवार 19 जनवरी को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस और कमलनाथ का राजनैतिक अंत करेंगे।

दरअसल, 25 मार्च को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहे हैं, उनके दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा हम संकल्प लें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे, साथ ही गड्ढा खोदकर कांग्रेस और कमलनाथ को गाड़ कर उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त कर देंगे।

शिवराज सिंह के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है, कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर पलटवार किया है।

कमलनाथ ने पटलवार करते हुए कहा- शिवराज जी, सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है। उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।

कमलनाथ पर शिवराज की टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने कहा- जो बात राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कही थी, ठीक वही बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बारे में कही है। कांग्रेस पार्टी ने उस बयान की निंदा की थी और कानून ने पटेरिया को गिरफ्तार किया था। देखना है, भाजपा कब शिवराज जी के बयान की निंदा करती है और कानून कब उन्हें गिरफ्तार करता है।

वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिवराज सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवराज को कमलनाथ से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में इस तरह का मद रावण और कंस का भी हुआ था। किसका अंत होगा ये समय बताएगा लेकिन प्रदेश की जनता अच्छी तरह से देख रही है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है। बीजेपी का फोकस इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी के निशाने पर है इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व भी एक्टिव है। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को छिंदवाड़ा संसदीय सीट का प्रभारी बनाया गया है इसे लेकर वो लगातार दौरे कर रहे हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी मेरा अंत करना चाहते हैं। वहीं, सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उस वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं से यह कहते दिख रहे हैं कि कमलनाथ और कांग्रेस का राजनीतिक अंत का संकल्प लेना है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments