मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के इंदौर में दो दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई।
इसी तरह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई हुई। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज किसी को नाराज नहीं करना चाहते हैं और दोहरी नीति के तहत दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, यह गलत है।
बजरंग दल को लेकर कांग्रेस हमेशा तीखे बयान देती आई है, लेकिन यह पहला मौका है जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध रही है।
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस की कोई टक्कर नहीं है।
कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और 18 साल तक मध्य प्रदेश पर राज करने वाले शिवराज सिंह चौहान से सीधी टक्कर लेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सिंधिया यदि बीजेपी में आने की कोशिश करेंगे तो उनका कांग्रेस कार्यकर्ता और दूसरी पंक्ति के सारे नेता विरोध करेंगे।
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि उनकी सिंधिया परिवार से शुरू से ही नहीं बनती थी, इसी वजह से उन्हें कांग्रेस छोड़ना पड़ी थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से कांग्रेस के कई नेता संगठन से दूर हो गए थे लेकिन जैसे ही सिंधिया बीजेपी में गए वैसे ही धीरे-धीरे सारे नेता कांग्रेस से जुड़ गए।
उन्होंने यह भी कहा कि सिंधिया समर्थक कई और नेता आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगे।
सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के मुताबिक पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के आरोप सरासर गलत हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण पूरी कांग्रेस में अभी भी खलबली मची हुई है।
Comments