मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर गए प्रीतम लोधी की आज भाजपा में घर वापसी हो गई।
भाजपा के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजदूगी में प्रीतम लोधी ने पार्टी में वापसी की। उन्हें ब्राह्मणों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।
हालांकि पार्टी में शामिल होने के बाद भी प्रीतम लोधी ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद फिर प्रीतम लोधी ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही। ओबीसी नेता प्रीतम लोधी ने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान पर आज भी कायम हूं।
जबकि प्रीतम लोधी को ब्राह्मणों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में ही पार्टी से बाहर किया गया था।
गौरतलब है कि 17 अगस्त 2022 को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें लोधी को ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं। इनकी नजर कहीं और होती है।
मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी को पार्टी को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था।
लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी, प्रदेश के कई जिलों में प्रीतम लोधी का विरोध भी किया गया था।
गौरतलब है कि प्रीतम लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती मुंह बोले भाई हैं।
दोनों ही लोधी समुदाय से आते हैं। शिवपुरी के इलाके में इनका अच्छा खासा प्रभाव है।
कुछ दिन पहले उमा भारती ने घर जाकर प्रीतम से मुलाकात की थी, कहा जा रहा है कि उमा भारती लोधी को मनाने गईं थीं।
Comments