ओड़िसा ट्रेन हादसे पर प्रियंका ने पूछा सीएजी की चेतावनियों को नजरअंदान करने कौन जिम्मेदार

राजनीति            Jun 04, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दुर्घटना में 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने रविवार (4 जून) को ट्वीट कर कहा, "उड़ीसा में हुई भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से ज्यादा बीच चुके हैं. क्या मानवीय और नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए?"

प्रियंका गांधी ने पूछा, "विशेषज्ञों, संसदीय समिति, सीएजी रिपोर्ट की चेतावनियों और सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?"

ओडिशा के बालासोर में हुए रेलवे हादसे को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है और रेल मंत्री ने जल्द ही रिपोर्ट आने का दावा किया है. हादसे में घायल यात्रियों का इलाज जारी है. ट्रैक की मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है. इस बीच अब विपक्षी पार्टियां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर इस्तीफा देने का दबाव बना रही हैं.

घटना के 39 घंटे बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि घटना की असली वजह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव रही है. उन्होंने कहा, "रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और मेरे लिए उस पर किसी तरह की टिप्पणी करना गलत होगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों की असल वजह का पता चल सकेगा. इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है."

 



इस खबर को शेयर करें


Comments