सिंधिया समर्थक ने कलेक्टर को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

राजनीति            Sep 20, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भाजपा नेता और सिंधिया समर्थक की जिले के कलेक्टर के साथ भिड़ंत हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि भाजपा नेता ने कलेक्टर को धमकी दे डाली कि कलेक्टर गलतफहमी में मत रहना।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता विक्कू राजावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के गनर ने विक्कू राजावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

यह मामला 15 सितंबर का है जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आए थे।

इस कार्यक्रम के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ग्वालियर पहुंचे थे।

इस दौरान सीएम का काफिला गुजर रहा था।

तभी विक्कू राजावत काफिले में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे। यह देखते ही ग्वालियर के कलेक्टर के गनर चंद्रशेखर शर्मा ने उन्हें रोक लिया।

इसी दौरान बीजेपी नेता विक्कू राजावत कलेक्टर के गनर से उलझ गया।

इसके बाद कलेक्टर बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़े तो बीजेपी नेता ने कलेक्टर के साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी।

 इस पूरे मामले के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी और अन्य नेता बीच बचाव के लिए आगे आए।

वहीं इसके बाद जिले के ही महाराजपुरा थाने में कलेक्टर के गनर ने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने लूटने का प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

दिवाली से पहले इन 4 राशि वालों की आय में हो सकती है बढ़ोतरी, देखें कौन-कौन सी राशियां हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलेक्टर के गनर ने रविवार रात को मामले की शिकायत की क्योंकि 15 सितंबर को घटना घटी थी और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को राज्य में कार्यक्रम था।

इसलिए वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 3 दिन बाद गनर ने मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments