Breaking News

कमलनाथ से शिवराज ने पूछा कौन से युग में जी रहे हैं

राजनीति            Jun 20, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों, उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता, मैं देख लूँगा, चक्की पीसती है, क्या पीसती है?

सवा साल में तुम्हारी चक्की ने जनता को पीसा है, इसीलिए सवा साल में बाहर हो गए।

अधिकारी, कर्मचारियों को डरा रहे हैं, उनको धमकी दे रहे हैं, कौन से युग में जी रहे है कमलनाथ जी ? अधिकारी और कर्मचारी भी इंसान है, क्या उन्हें बेइज्जत किया जाएगा ?

क्या उन्हें डराने और धमकाने का प्रयास किया जाएगा, प्रदेश की जनता ये सब देख रही है।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज जनसंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी का प्रारंभ हुआ है, मैं भी रामेश्वर जी के साथ महाजनसंपर्क अभियान में निकला हूँ।

मोदी जी और उनकी सरकार के 9 सालों में देश बदला है, जनता की जिन्दगी बदली है, मोदी जी ने जो काम किये है उन्हें हम जनता को महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से बता रहे है और जनता का आशीर्वाद ले रहे है।

उन्होंने कहा सरकार ने भी प्रदेश का विकास और जनता के कल्याण में नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जनता जनार्दन के बीच हम जा रहे है और मोदी जी और प्रदेश सरकार के कामों को बता रहे है।

धर्मांतरण के सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा देखिये, हम धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे, हम दादागिरी नहीं चलने देंगे, गुंडागर्दी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पूरा देश याद रखेगा, ऐसे असामाजिक तत्वों और बदमाशों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।

गीता प्रेस के मुद्दे पर सवाल पूछने पर सीएम शिवराज ने कहा मैं तो बचपन से आध्यात्मिक साहित्य पढ़ा है तो गीता प्रेस का ही पढ़ा है, मैं गीता प्रेस का बहुत सम्मान करता हूँ कि वह नहीं होती तो कई धर्म ग्रन्थ जनता तक नहीं पहुँच पाते, गीता प्रेस को सम्मान देने का विरोध करना ये हमारी संस्कृति, परम्पराओं, जीवन मूल्यों और धर्म का अपमान है इसे जनता सहन नहीं करेगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments