मल्हार मीडिया भोपाल।
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान के बाद भाजपा जमकर हमलावर है। भाजपा नेताओं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पटेरिया और कांग्रेस पर पलटवार किया है।
सीएम शिवराज ने ने पटेरिया के बयान को षडयंत्र करार देते हुए इसे कांग्रेस की नीति रणनिति बताया। इसे लेकर सीएम चौहान ने रिपब्लिक से विशेष बातचीत की।
मीडिया को जारी एक बयान में सीएम शिवराज ने कहा कि "राजा पटेरिया का कोई विवादित बयान नहीं, बल्कि एक षडयंत्र है।
दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के लिए हत्या करनी पड़ेगी, जैसे शब्दों का इस्तेमाल? ये स्पष्ट रूप से भड़का रहे हैं। इसके परिणाम कितने भयानक हो सकते हैं, इसके बारे में कभी सोचा है?"
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, "मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस की नीति और रणनीति यही है। द्वेष की आग में जल रही कांग्रेस आखिर कहां जाएगी? ये भयंकर अपराध है।"
सीएम शिवराज ने राजा पटेरिया के खिलाफ दर्ज FIR में सख्त धाराएं लगाने, जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पर कहा कि ये पीएम की हत्या करने की बात कर रहे हैं। भाजपा की जो मांग है, वो जायज है।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। राजा पटेरिया ने विवादित बयान में पीएम की हत्या की बात की।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा।
मोदी की वजह से दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को खतरा है। अगर संविधान को बचाना है तो पीएम मोदी को खत्म करने के लिए तैयार रहो।" रिपोर्ट्स के अनुसार पटेरिया का ये वीडियो पन्ना जिले के पवई का है।
हालांकि बयान के बाद माहौल गरमाता देख राजा पटेरिया ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया।
वीडियो में पटेरिया ने कहा, "एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि मैंने 'मोदी को मारो' कहा है।
मैं कहना चाहूंगा कि मैं महात्मा गांधी का शिष्य हूं और ऐसा व्यक्ति किसी को मारने की बात नहीं कर सकता। वह वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया है।
मैंने वास्तव में कहा था कि देश के संविधान को बचाने, बेरोजगारी को दूर करने, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों की रक्षा के लिए मोदी को हराना जरूरी है। मेरे मकसद को गलत तरीके से पेश किया गया है।
Comments