रानी कमलापति के अपमान पर बोले शिवराज, कांग्रेस केवल गांधी-नेहरू खानदान को जानती है

राजनीति            Apr 16, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रानी कमलनापति के अपमान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस केवल एक ही नाम गांधी-नेहरू खानदान को जानती है। उनके लिए इस खानदान के अलावा कोई महापुरुष हुआ ही नहीं है।

मुझे आश्चर्य है कि रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थीं, गोंड रानी थीं, स्वाभिमानी थीं, स्वधर्म पर मरने वाली थीं।

सुशासन उन्होंने दिया और जब चल से कपट से उन्हें यह लगा कि दोस्त मोहम्मद खान की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने यहां छोटे तालाब में जल समाधि ली थी यह छोटे तालाब, बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गूंज सुनाई देती है।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रानी कमलापति को लेकर विवादित बयान दिया था।

हम तो बचपन से पढ़ते थे, ताल तो भोपाल ताल और सब तलैया हैं रानी तो कमलापति, यहां के बच्चों ने पढ़ा है। यह कमला पार्क किसके नाम पर रखा गया है कांग्रेस बताएं?

कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों का देश के महापुरुषों का कभी सम्मान ही नहीं किया है। इन्होंने केवल नेहरू जी, इंदिरा जी और राहुल जी का ही गुणगान किया है।

सीएम ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद सब महापुरुष और क्रांतिकारियों को महिमामंडित करने का उनके बलिदान को और उनके कामों को सामने लाने का प्रयास चल रहा है।

इसलिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया। केवल एक खानदान का नाम जपने वालों कम से कम हमारी गौरव, आदिवासी भाई - बहनों की गौरव, महिला रानी कमलापति का अपमान तो मत करो।

तुमने तो उनके नाम पर कुछ किया नहीं आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है तो तकलीफ हो रही है। मैडम सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए, वो रानी कमलापति को जानती हैं क्या? क्या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है।

यह अपमान प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। यह अपमान एक प्रतापी महिला जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनका अपमान है। हमारी संस्कृति जीवन मूल्य और परंपराओं का अपमान है इस अपमान को प्रदेश और देश सहन नहीं करेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments