मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से पूछा हे कि वे सवालों से भाग क्यों रहे हैं? जवाब तो देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हम तो पूछेंगे, तुमने वादे करके पूरे क्यों नहीं किए इतने झूठ बोले पूरे नहीं किए। अब फिर नए झूठ रोज बोल रहे हो ये कर देंगे।
आज का मेरा सवाल है, कमलनाथ जी ने 2018 के वचनपत्र में यह कहा था कृषक कन्या विवाह के लिए, कृषक कन्या विवाह सहायता योजना प्रारंभ की जाएगी। इसमें प्रोत्साहन राशि ₹51 हजार दी जाएगी और ढाई एकड़ तक के किसान इसके पात्र होंगे।
अब ये कृषक कन्या विवाह सहायता योजना तो कमलनाथ जी ने प्रारंभ की नहीं, जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी उसमें भी 51 हजार की बात करके आपने फेरे पड़वा दिये, डोली उठवा दी, बेटी ससुराल पहुंचवा दी लेकिन धेला नहीं दिया।
सीएम शिवराज ने कहा कमलनाथ जी जवाब दें, जिन बेटियों की शादी हुई उनके खाते में पैसे क्यों नहीं आए और कृषक कन्या विवाह योजना क्यों नहीं प्रारंभ की!
दरअसल कल 29 जनवरी को सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश के लोगों ने चौहान को विदाई देने का फैसला किया है और फिर उनके पास सवाल पूछने के लिए बहुत समय होगा।
इसके जवाब में सीएम शिवराज का यह बयान माना जा रहा है।
Comments