शिव का उमा को आश्वासन, शराबबंदी के लिए सरकार चलाएगी अभियान

राजनीति            Mar 09, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पूर्ण शराबबंदी की मांग पर कायम हैं और इसी सिलसिले में आज गुरूवार को उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की।

दोनों के बीच हुई चर्चा में शिवराज ने उमा भारती को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश में जनप्रतिधियों के साथ मिलकर नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए अभियान चलाएगी।

खुद मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी एक टि्वट के माध्यम से दी। उमा भारती की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि गुरूवार को पौधारोपण के पश्चात मेरी भेंट आदरणीय उमाश्री भारती जी के निवास पर उनसे हुई। शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में उनकी सामाजिक चिंताएं हैं।

शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में आदरणीय दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएगी।

उन्‍होंने कहा कि आदरणीय दीदी इस अभियान में सहयोग करें ऐसा अनुरोध मैंने उनसे किया है। हम सब मिलकर एक स्वस्थ, सबल समाज के निर्माण और नशामुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि उमा भारती ने कई दिन पहले प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर 14 जनवरी से आंदोलन चलाने की घोषणा की थी। कांग्रेस ने इसका समर्थन कर उमा भारती का साथ देने का एलान किया था। तब से ही शराबबंदी को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments