मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव हैं। बहुत ज्यादा समय भी नहीं बचा है। यूं हर बार मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के साथ बड़ा मुद्दा किसान कर्ज माफी या किसानों से जुड़ी समस्यायें रहती हैं। पर इस बार जैसे सारे मुद्दे दरकिनार कर पार्टियों का फोकस सिर्फ महिला वोटर्स पर है।
पहले सत्तापक्ष ने घोषणा की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा भाजपा सरकार की तरफ से की गई।
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रसे कहां पीछे रहने वाला था लगे हाथ उसने भी नारी सम्मान योजना की घोषणा कर दी और प्रतिमाह दी जाने वाली राशि 1500 रूपए घोषित कर दी।
आलम यह है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से सागर में कुछ दिनों पहले 1500 रूपए कुछ महिलाओं को दे भी दिए गए।
खैर पिछले माह ही लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन फार्म भरे गए और पूरे मध्यप्रदेश से सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना में नामांकन करवाया।
अब मध्यप्रदेश कांग्रेस नारी सम्मान योजना के फार्म कल मंगलवार 9 मई से भरवाने की शुरूआत करने जा रही है।
जिसका शुभारभ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृहजिले छिंदवाड़ा किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत "सुंदरकांड" के पाठ से होगी। उसके बाद महिला सम्मेलन में श्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुल नाथ योजना का श्री गणेश करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा का कार्यक्रम के तुरंत बाद पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता जिला स्तर पर नारी सम्मान योजना को लांच करेंगे और पत्रकार वार्ता को संबोधित कर इसकी जानकारी साझा करेंगे।
"नारी सम्मान योजना" के तहत सरकार बनने पर महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह एवं 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही है।
Comments