Breaking News

मंत्रियों की नाराजगी पर चला संगठन का चाबुक, गोविंद-गोपाल-भूपेंद्र को शिव-विष्णु की समझाईश

राजनीति            May 25, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में भाजपा की राजनीति में नाराजगी का उबाल देखने को मिला। पर भाजपाइ्र मंत्रियों पर जब संगठन का चाबुक और मुख्यमंत्री शिवराज व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की समझाईश के बाद सारे नाराज दिग्गज एक सुर लगाते नजर आए।

खबरों के अनुसार दो दिन पहले मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत नगरीय प्रशासन मंत्री की शिकायत लेकर पहले मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। मुख्यंमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष की समझाईश के बाद ये सभी दिग्गज समीधा पहुंचे जहां संगठन ने नेताओं के व्यवहार पर नाराजगी जताई।

जिसके बाद मंत्री गोविंद सिंह, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह  के बीच जारी घमासान आखिरकार खत्म हो गया है।

मंत्रियों के बीच खत्म हुए घमासान के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की समझाइश और संघ के नेताओं की नाराजगी बताई जा रही है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने वीडियो जारी कर कहा कि हम बंद मुट्ठी की तरह एक हैं।

तीन दिन पहले शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच मनमुटाव की चर्चाएं जमकर सियासी गलियारों में गूंज रही थी।

नौबत यहां तक आ गई थी कि मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने कुछ विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत तक कर दी थी।

इतना ही नहीं नाराज मंत्रियों ने यह तक धमकी दे दी थी कि सब कुछ ठीक नहीं रहा तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

चुनाव से पूर्व भाजपा सरकार के मंत्रियों का यह मनमुटाव खासा चर्चाओं में रहा, विपक्ष ने भी जमकर इस विवाद पर निशाना साधा था।

मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

इस मुलाकात में इन सभी लोगों ने सीएम शिवराज से नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की. नेताओं ने कहा कि भूपेंद्र सिंह पूछे बगैर कोई काम नहीं हो रहा है।

 इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से नाराज गुट ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की बात कह दी थी।

 सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद नाराज गुट प्रदेश बीजेपपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद से भी मुलाकात थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments