Breaking News

मध्यप्रदेश में जब तक दिग्वजय हैं तब भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं: विजयवर्गीय

राजनीति            May 28, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज रविवार 28 मई को संसद भवन का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं, इसलिए विरोध कर रहे हैं।

इसीलिए जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है।

भाजपा नेता विजयवर्गीय ने फूल सिंह बरैया के बयान को अनर्गल बयानबाजी बताया।

कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बयानबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह है तब तक भाजपा को कोई चुनौती नहीं है। सभी को उनके कार्यकाल के अंधेरे और सड़कों की स्थिति मालूम है।

प्रदेश भाजपा में चल रही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को उन्होंने नकारते हुए कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और दो तिहाई बहुमत से बनेगी।

ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं, इसलिए विरोध कर रहे हैं। जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर हवन हुआ। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने नए संसद भवन को देशवासियों को समर्पित किया।

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गंभीर नेता को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए।

गौरतलब हे कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में बीजेपी 50 सीटों से ऊपर लाती है तो मैं संसद भवन के आगे अपने हाथों से मुंह काला कर लूंगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments