कीर्ति राणा।
सिंधिया खेमे की शिकायतें हैं कि कम ही नहीं हो रहीं
सिंधिया के कोटे वाले मंत्रियों की शिकायतें सुन सुन कर प्रदेश संगठन प्रभारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सरकार के मुखिया के कान पकने लग गए हैं।ताजा मामला कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का है।उन्होंने जिले के प्रभारी-सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की क्षेत्र में अनावश्यक हस्तक्षेप, काम में अड़गेबाजी की शिकायत कर डाली है। तिवारी ने तो यहां तक कह दिया है कि क्षेत्र की जनता हमसे अपेक्षा रखती है।मंत्री जी प्रभारी बने रहें लेकिन यह भी न भूलें कि क्षेत्र के विधायक हम हैं।
सतपुड़ा की आग में अफसर बेदाग…!
कितनी फाइल जली, कितनी बचीं इसका आंकलन करने का काम तो चल रहा है, कर्मचारियों के बयान, जांच आदि का सिलसिला भी शुरु हो गया है लेकिन तमाम बड़े अधिकारी निश्चिंत हैं कि उनका कुछ नहीं होना है।चुनाव नजदीक है बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई का मतलब है बैठे ठाले आईएएस लॉबी की नाराजी मोल लेना।और जब सुगबुगाहट नया भवन बनाने की चल रही हो तो आईएएस ही तो बताएंगे नए भवन निर्माण के लिए भारी भरकम राशि क्यों जरूरी है।
आवाज तुम्हारी, बोल हमारे
मुख्यमंत्री जिस तरह से हर आयोजन में घोषणा कर के एकत्रित समूह का दिल जीतने में लगे हैं उसका राज धीरे धीरे कार्यकर्ताओं को भी समझ आने लगा है।पार्टी के नेता यह स्वीकारने से नहीं हिचकते कि अब आरएसएस ने मैदानी दौड़धूप करने के लिए मुख्यमंत्री को खुला छोड़ दिया है और सत्ता सूत्र संघ नेताओं ने हाथ में ले लिए हैं। कब कौनसा सम्मेलन होगा, कब किस समाज की पंचायत होगी, कब किसानों के हित की घोषणा होगी-ऐसे हर दिन का कैलेंडर फायनल कर थमा दिया जाता है। उसी मुताबिक कार्यक्रम और संबंधित समाज का दिल जीतने वाली घोषणाओं की बारिश होने लग जाती है।
Comments