विधानसभा में विपक्ष पर बरसे शिवराज, बोले कांग्रेस सबक सीखने को तैयार नहीं

राजनीति            Mar 15, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनेक बड़ी घोषणाएं कीं।

सदन मेे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबक सीखने को तैयार नहीं है। दो नेता, जिन्होंने चुनाव में नेतृत्व किया। भाई-बहन, उत्तर प्रदेश में दो सीट, 2 प्रतिशत वोट, और 379 जगह जमानत जब्त हो गई।

शिवराज ने कहा कि आज नेता प्रतिक्षप कमलनाथ नहीं है। यदि वे होते तो और आनंद आता। यह पहली बार है, जब राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं है। शिवराज ने कहा कि वे 15 साल से सीएम लेकिन भेदभाव की राजनीति नहीं की।

कांग्रेस की पिछली 15 महीने की सरकार में जो हुआ, इससे पहले ऐसा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं भी किया था।

कुचल दो, दबा दो, बदला ले लो, मार डालो यह कौन सी राजनीति है? लेकिन हम ऐसा भेदभाव नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मप्र की जीडीपी में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

10 साल पहले जीडीपी 3.6 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गई है। कई सरकारें कर्ज लेती हैं। हम भी कर्ज लेते हैं, लेकिन भी आर्थिक संतुलन को बिगड़ने नहीं दिया।

शिवराज के 1 घंटे 58 मिनट चले भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने उन्हें 30 से अधिक बार रोका-टोका। इस पर शिवराज ने भी आपत्ति जताई।

इसे लेकर कांग्रेस विधायक गोिवंद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी फ्री स्टाइल है। इसे लेकर शिवराज ने तंज कसा कि गोविंद सिंहजी ने जो बात कही है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस का कल्याण सुनिश्चित है।

एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा ।

कमलनाथ ने विधानसभा में उपस्थित नहीं रहने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के तंज पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी छिंदवाड़ा से आ रहा हूं।

यहां कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। मुझे बैठ कर उनका झूठ सुनना, नौटंकी देखना स्वीकार नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि वे चाहते हैं कि मैं बैठ कर उनकी झूठी घोषणाएं सुनूं।

बिजली बिल माफ करने और किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार के भरने की घोषणा पर कमलनाथ ने कहा कि घोषणाएं वे 17 साल से कर रहे हैं। उन पर अमल हो तो बात हो।

सदन की शुरुआत में गृह एवं संसदीय कार्यमंत्री ने भोपाल में पकड़े गए आतंकवादियों की सूचना दी और भोपाल पुलिस को बधाई दी। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई।

कहा कि यहां वाहवाही लूटी जा रही है। डेढ़ साल से किराए से रह रहे थे। सीएम की नाक के नीचे रह रहे थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments