Breaking News

मतदान का बहिष्कार कर रहे लोगों से बोले सीईओ वोट नहीं डालना मत डालो हमें चुनाव जीतना है क्या

राज्य            May 05, 2019


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पवई जनपद के सीईओ द्वारा मतदाताओं को धमकाने का मामला सामने आया है। मतदान का सामूहिक बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को सीईओ सतीश सिंह नागवंशी ने कहा कि आपको वोट नहीं डालना मत डालिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमें मत सुनाइए, हमें चुनाव जीतना है क्या?

दरअसल जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम अतरहाई में जलसंकट से परेशान ग्रामीणों ने जब मतदान का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया सीईओ ने उन्हें मनाने और उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर बहिष्कार को समाप्त कराने के बजाय पवई जनपद के सीईओ सतीश सिंह नागवंशी मतदाताओं को धमकी दे डाली।

सतीश सिंह यह वीडियो वायरल हो गया वीडियो देखने यहां क्लिक करें जिसमें वे मतदाताओं से कह रहे हैं। कि 300 से अधिक केंद्रों में वोटिंग चल रही है, आपको वोट नहीं डालना मत डालिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमें मत सुनाइए, हमें चुनाव जीतना है क्या?

लोकतंत्र के महापर्व पर सामने आए इस वीडियो में सीईओ साहब की अभद्र भाषा और धमकी भरे अंदाज वाले उनके तेवर देखने से पता चलता है कि मौजूदा व्यवस्था में उन नागरिकों की क्या हैसियत हैजिन्हें लोकतंत्र का आधार बताया जाता है?

पन्ना जिले के आम नागरिकों की समस्या का समाधान करना तो दूर कतिपय अधिकारियों को उनकी बात सुनना तक गवारा नहीं है। आमजन के साथ अफसरशाही किस तरह का बर्ताव कर रही है यह वीडियो उसका नमूना है।

इसे देखने के बाद लगता है कि इन हालात में कतार के आखरी छोर पर खड़े़े लोग आखिर क्या करें?

सवाल यह भी है कि इतने दिनों तक अतरहाई ग्राम के जल संकट का समाधान क्यों नहीं किया गया, इसके लिए आखिर कौन दोषी है ?

जिस कारण से ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व के सामूहिक बहिष्कार का कठोर निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा है

 


Tags:

ab-kanoon-nahin-raha-andha nyay-ki-devi-ki-ankh-se-hati-patti hath-mein-samvidhan-aur-taraju 2-day-mining-conclave kushabhau-thackeray-international-convention-center

इस खबर को शेयर करें


Comments