Breaking News

अवैध रेत ले जा रहे चालक की मौत

राज्य            May 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के इंदवार थाने के अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़वार में सुबह तकरीबन 4 बजे अमरपुर एवम पड़वार पहुंच मार्ग के बीच महरोई हार में अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटने से चालक गनपत पिता बुद्धा कोल की मौत हो गयी। वहीं वाहन में सवार उसका साथी जो रिश्ते में चचेरा भाई था सरमन कोल गम्भीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन ग्राम पड़वार निवासी रमेश पिता मुन्नू जायसवाल का है जो पिछले कई वर्षों से खनिज सँम्पदा का अवैध रूप से दोहन कर सीमावर्ती जिले कटनी के साथ आस पास के दर्जनों गांव में परिवहन कर रेत मुहैया कराता है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के दौरान वाहन के सामने ग्राम महरोई निवासी रामदीन यादव की पालतू भैंस आ गयी थी जो गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है।

पीड़ित मृतक युवक के पिता बुद्धा कोल ने बताया कि पिछले 3 सालों से युवक ट्रेक्टर पर चालक के रूप में कार्य कर रहा था। इस मामले में ये भी बताया जाता है कि पास की भदार एवम पत्थल नदी से प्रशासन को चकमा दे कर वाहन मालिक अवैध रेत के उत्खनन एवम परिवहन में लंबे समय से शामिल था।

पूर्व में कई बार पुलिस ने अवैध खनिज के मामले में वाहन मालिक पर कार्यवाही भी की है।आज भी ट्रेक्टर अवैध रेत खाली करके वापस लौट रहा था उसी समय घटना घटी और मौके पर चालक गनपत की मौत हो गई। अमरपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो वहां ट्रेक्टर खाली मिला, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि अवैध उत्खनन और परिवहन जिले में जोरों पर चल रहा है वहीं खनिज, वन और राजस्व विभाग की मिली भगत का परिणाम ऐसी ही हृदय विदारक घटनाओ के बाद सामने आता है। जबकि पुलिस विभाग सूचना मिलने पर खनिज माफियाओं के खिलाफ वक्त बेवक्त कार्यवाही करता रहता है, लेकिन खनिज माफियाओं के लिए इतनी कार्यवाही नाकाफी है, यदि सभी विभाग मिल कर कार्यवाही करें तो माफियाओं पर नकेल कसना कोई बड़ी बात नही होगी।


Tags:

shivraj-apologized-for-the-shortcomings gis-में-शिवराज-का-बड़ा-एलान

इस खबर को शेयर करें


Comments