Breaking News

मध्यप्रदेश की 15 वीं विधान सभा का पहला सत्र आज से

राज्य            Jan 06, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्‍यप्रदेश की 15 वीं विधान सभा के प्रथम सत्र का शुभारंभ सोमवार, 07 जनवरी,2019 से होगा।

शुक्रवार,11 जनवरी तक चलने वाले सत्र में सदन की कुल 5 बैठके होंगी। राज्‍यपाल द्वारा तदाशय की अधिसूचना आज यहां जारी कर दी गई।

सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही निर्धारित तिथि को प्रात: 11:00 बजे से प्रारंभ होगी।

विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्‍यों को शपथ दिलायी जायेगी।

सदस्‍यों की शपथ के बाद विधान सभा के अध्‍यक्ष का निर्वाचन तथा राज्‍यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। इस दौरान अन्‍य शासकीय कार्य भी संपादित किये जायेंगे।

 
विधायकों का विधान सभा पहुंचना जारी
मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय में औपचारिकताएं पूर्ण करने विधायकों शतत् आगमन जारी है। लक्ष्‍मण सिंह विधायक एवं पूर्व सांसद ने विधान सभा सचिवालय पहुंच कर औपचारिकताएं पूर्ण कीं। प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह ने उनका स्‍वागत किया तथा साथ ही आवश्‍यक साहित्‍य प्रदान किया।

आज पहुंचने वाले विधायकों में महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया,संजय शाह,आशीष गोविन्‍द शर्मा,डॉ. नारायण त्रिपाठी,डॉ. योगेश पंडाग्रे हैं।

विधान सभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी ने ली सुशासन की शपथ

मध्‍यप्रदेश विधान सभा सचिवालय ने राज्‍य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म दिन के उपलक्ष्‍य में आज 24 दिसम्‍बर को सुशासन दिवस मनाया, प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह ने परिसर स्थित आडिटोरियम में सुशासन की समस्‍त कर्मचारी-अधिकारियों को शपथ दिलायी ।


Tags:

sign-language-trainning-programme

इस खबर को शेयर करें


Comments